Live Tv Channel का खजाना आपके पीसी के लिए

live tv
Live Tv Channel
वैसे तो मै पिछली अपनी कई पोस्टो मे भी ऑनलाइन टीवी के बारे मे बता चुका हु लेकिन मेरी आज की पोस्ट पुरानी पोस्टो से हट कर है क्योकि आज मै आपको जिन साइटो के बारे मे बता रहा हु वहां जाकर आप लगभग वो सारे लाइव टीवी चैनल देख सकते हो जो आज से पहले आपने किसी भी साइट पर नही देखे होंगे चाहे वो स्टार प्लस, सोनी टीवी, सब टीवी, स्टार न्युज, डिशकवरी या फिर कार्टून नेटवर्क ही क्यो न हो आपको सारे टीवी चैनल लाइव दैखने का मोका मिलेगा बस आपके इनटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए ताकी आपको लाइव टीवी देखने मे कोई परेशानी न आए जिन साइटो के लिंक मै आपको दे रहा हू वहा आप भारत के अलावा ओर भी देश के टीवी चैनल लाइव देख सकते है
अब आपको लेकर चलता हु उन साइट पर जहां आप लाइव टीवी का मजा अपने पीसी पर ही ले सकते है

ये हे पहली साइट जहा आपको लगभग वो सारे चैनल मिल जाऐगे जो आज से पहले आपने इंटरनेट की दूनिया मे नही देखे होंगे

ओर यह है दुसरी साइट जो आपको लाइव टीवी फुल मूवी के साथ साथ एफएम का मजा भी देती है 

इन दोनो साइटो पर लगभग वो सारे चैनल है जो अक्सर हम लोग दैखते है

उम्मीद करता हु आज की पोस्ट उन लोगो के जरुर काम आएगी जो ऑफिस में रहकर खाली टाइम में चाह कर भी टीवी नहीं देख पाते होंगे या फिर उन लोगो के काम आएगी जो बाहर विदेश में रहकर भारतीय टेलीविजन का मजा नहीं ले पाते होंगे मेरी आज की पोस्ट से कोई भी कही से भी किसी भी टाइम लाइव टीवी का मजा अपने पीसी पर ही ले सकता है



No comments:

Post a Comment