अपने युएसबी पेन ड्राइव से बढ़ाये विन्डोज परफोर्मेंस


रेडी बूस्ट का उपयोग करके रिमुवेबल डिस्क, युएसबी, मेमोरी कार्ड, फ्लेश मेमोरी, मेमोरी स्टीक, युएसबी पेन ड्राइव को अपने कम्प्यूटर में मेमोरी केश की तरह उपयोग कर सकते है. जिससे कम्प्यूटर का परफोर्मेंस बढा सकते है,
इसके लिये निम्न कार्य करें.
1. जब आप कम्प्यूटर में फ्लेश मेमोरी लगायेंगे आपके सामने एक ऑटोप्ले डायलॉग बॉक्स होगा.
या
1 रिमुव ड्राईव पर माउस का राईट बटन दबाये और प्रोपर्टी में जाये फिर 'Ready boost' टेब पर क्लिक करें
2 "Speed up my system" पर क्लिक करें "Removable disk Properties" विन्डो आपके सामने प्रदर्शित होगी. रेडी बूस्ट टेब पर क्लिक करें.
3: "Use this device" बटन पर क्लिक करें कम्प्यूटर परफोर्मेंस बढाने के लिये फ्लेश मेमोरी का जितना भाग आप उपयोग करना चाहते है कर सकते है यहां मैने 300 एमबी उपयोग किया है. यदि आप 300 एमबी उपयोग में लेते है तो उतने स्पेस को फाइल स्टोर करने में उपयोग नहीं कर सकते.

रेडी बुस्ट के लिये फ्लेश मेमोरी में कम से कम 256 एमबी स्पेस होना जरुरी है.

यदि पर्याप्त स्पेस नहीं है तो आप इसे विन्डोज रेडी बूस्ट के लिये उपयोग नहीं कर सकते.


यदि आप विन्डोज रेडी बूस्ट का उपयोग नहीं करना चाहते है तो
"Removable disk Properties" पर जाये और रेडी बूस्ट टेब पर क्लिक करें और "Do not Use this device" बटन पर क्लिक करें
नोट: बेहतर परफार्मेंस पाने के लिये अपने कम्प्यूटर में मौजुद रेम का एक से तीन गुना फ्लेश मेमोरी रेडी बूस्ट में उपयोग कर सकते है. उदाहरण के लिये यदि आपके कम्प्यूटर में 1 जीबी रेम है तो आप 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक फ्लेश मेमोरी का उपयोग विन्डोज रेडी बूस्ट में कर सकते है.
यह जरुरी नहीं कि सभी प्रकार की फ्लेश मेमोरी विन्डोज रेडी बूस्ट को सपोर्ट करें. दो प्रकार की फ्लेश मेमोरी होती है एक स्लो और दुसरी फास्ट. इस सुविधा के लिये केवल फास्ट फ्लेश मेमोरी ही उपयोग कर सकते है.

No comments:

Post a Comment